जिला विकास समन्वय एवं मूल्यांकन समिति की बैठक एक को

भिण्ड, 28 फरवरी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भिण्ड ने बताया कि जिला विकास समन्वय एवं मूल्यांकन समिति दिशा की बैठक एक मार्च को दिन में 11.30 बजे जिला पंचायत भिण्ड के सभागार में क्षेत्रीय सांसद संध्या राय की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी।
बैठक में प्रधानमंत्री सडक योजना पूर्ण, अपूर्ण, प्रगतिरत विस्तृत जानकारी सहित, प्रधानमंत्री नल-जल योजना पूर्ण, अपूर्ण, प्रगतिरत विस्तृत जानकारी सहित, आंगनबाडी पोषण आहार, मातृत्व वंदना, स्मार्ट आंगनबाडी इत्यादि जानकारी सहित, सामाजिक न्याय विभाग (दिव्यांग एडिप एवं अन्य महत्वपूर्ण योजना), शेष केन्द्र एवं राज्य विभागों की जानकारी तैयार रिपोर्ट के साथ अधिकारी उपस्थित होंगे। बैठक में अध्यक्ष जिला पंचायत भिण्ड, अध्यक्ष नगर पालिका भिण्ड, अध्यक्ष जनपद पंचायत अटेर, भिण्ड, गोहद, लहार, मेहगांव, रौन, जिला अग्रणी बैंक अधिकारी, सैंट्रल बैंक ऑफ इण्डिया भिण्ड, वरिष्ठ अधीक्षक पोस्ट ऑफिस भिण्ड, जिला परियोजना प्रबंधक एनआरएलएम जिला भिण्ड से नियत समय पर बैठक में उपस्थित होने के लिए कहा गया है।