भिण्ड 17फरवरी:- प्रमुख पेंशनर्स एसोसिएशन ने अपनी प्रांतीय कार्यकारिणी घोषित की, प्रांत अध्यक्ष माननीय श्याम जोशी जी ने श्री मोहन सिंह कुशवाह को प्रांतीय महामंत्री नियुक्त किया है श्री कुशवाह को लगातार तीसरी बार प्रांतीय स्तर पर महामंत्री का दायित्व सोपा गया है श्री कुशवाह ने कहा है कि संगठन ने जिस विश्वास के साथ मुझे जिम्मेदारी सौंपी है उस पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास किया जावेगा पेंशनर्स की समस्याओं का निराकरण समय पर कराया जावेगा
श्री विजय दैपुरिया प्रांतीय संगठन सचिव श्री हवलदार सिंह भदोरिया श्री कमल किशोर पाराशर श्री अनिरुद्ध पांडे श्री भंवर सिंह जादौन श्री वी डी सविता श्री अरविंद सिंह चौहान श्री आसाराम शर्मा श्री बृजेंद्र सिंह राजावत श्री संत कुमार जैन श्री नरेश काकर श्री महेश शर्मा श्री होम सिंह नरवरिया श्री जनक सिंह नरवरिया श्री नंदकिशोर गोस्वामी राजाराम सिंह सेंगर आदि ने श्री कुशवाहा को प्रांतीय महामंत्री बनाए जाने पर बधाई दी है