ग्वालियर से अपहृत शिवाय गुप्ता मुरैना में मिला

ग्वालियर 13फरवरी:-  ग्वालियर सी पी कॉलोनी मुरार से आज सुबह अपहृत हुए 6 वर्षीय बालक शिवाय गुप्ता मुरैना जिले के सिहोनिया थाना क्षेत्र के बंसीपुर गांव में मिला। जिसका आज सुबह अपनी मां के साथ स्कूल जाते समय अपहरण हुआ था। ग्वालियर पुलिस प्रशासन और नागरिकों के सहयोग से बच्चे का मिलना संभव हुआ। ईश्वर का धन्यवाद बच्चा सकुशल घर लौट रहा है।