कलेक्टर ने छात्रावासों का किया निरीक्षण

भिण्ड, 08 दिसम्बर। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा टीसीपीसी परिसर में स्थित बालक छात्रावासों एवं कन्या छात्रावासों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने छात्र-छात्राओं से चर्चा कर प्राप्त सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।
उन्होंने छात्र-छात्राओं से भोजन व्यवस्था के बारे में चर्चा की साथ ही भोजन शाला एवं भोजन कक्ष का निरीक्षण भी किया। उक्त परिसर में निर्माणाधीन सीनियर कन्या छात्रावास का भी निरीक्षण किया। इस दौरान जिला संयोजक अनुसूचित जाति एवं जनजाति कार्य विभाग संजय कुमार जैन उपस्थित रहे।