भिण्ड, 10 अक्टूबर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आलमपुर द्वारा विजयादशमी के उपलक्ष में कल 12 अक्टूबर शनिवार को आलमपुर नगर के प्रमुख मार्गों पर पथ संचलन निकाला जायेगा। जिसमें स्वयंसेवक बढ-चढकर हिस्सा लेंगे। पथ संचलन में शामिल होने वाले सभी स्वयंसेवक पुराना डिग्री कॉलेज प्रांगण में एकत्रित होंगे, इसके पश्चात सुबह 8:30 बजे पथ संचलन निकाला जाएगा। स्वयं सेवकों द्वारा बडे ही उत्साह के साथ पथ संचलन की तैयारियां की जा रही है।