आलमपुर में शनिवार को निकलेगा पथ संचलन

भिण्ड, 10 अक्टूबर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आलमपुर द्वारा विजयादशमी के उपलक्ष में कल 12 अक्टूबर शनिवार को आलमपुर नगर के प्रमुख मार्गों पर पथ संचलन निकाला जायेगा। जिसमें स्वयंसेवक बढ-चढकर हिस्सा लेंगे। पथ संचलन में शामिल होने वाले सभी स्वयंसेवक पुराना डिग्री कॉलेज प्रांगण में एकत्रित होंगे, इसके पश्चात सुबह 8:30 बजे पथ संचलन निकाला जाएगा। स्वयं सेवकों द्वारा बडे ही उत्साह के साथ पथ संचलन की तैयारियां की जा रही है।