भिण्ड, 04 अक्टूबर। पुलिस अधिक्षक डॉ. असित यादव के निर्देशन में चलाए जा रहे ऑपरेशन मुश्कान अभियान के तहत पुलिस बालिक-बालिका को खोजकर परिजनों से मिलवाने में सक्रियता दिखा रही है। इसी क्रम में रौन थाना की मछण्ड चौकी पुलिस ने एक बालिका को चार दिन में दस्तयाव कर परिजनों को सौंपा।
जानकारी के अनुसार 30 सितंबर को चौकी मछण्ड क्षेत्रांतर्गत मछण्ड से एक बालिका अपने परिजनों को बिना बताए घर से कहीं चली गई थी। बालिका के पिता धर्मपाल रजक निवासी मछण्ड द्वारा चौकी मछण्ड पर आकर बालिका उम्र 18 साल के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। गुम इंसान कायम कर विवैचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधिक्षक ने थाना प्रभारी रौन को निर्देशित किया कि आप तत्काल एक टीम गठित कर उक्त बालिका को दस्तयाव करें। तत्पश्चात थाना प्रभारी रौन आशुतोष शर्मा ने मछण्ड चौकी प्रभारी रविन्द्र सिंह तोमर, प्रधान आरक्षक सुरेन्द्र उपाध्याय एवं मदन मोहन शर्मा, आरक्षक जसविंदर जाट, आलोक सिंह की टीम गठित कर गुम हुई बालिका की दस्तयावी हेतु जिम्मेदारी सौंपी। पुलिस टीम ने तत्परता से गुम हुई बालिका की तलाश कर शुक्रवार चार अक्टूबर को दस्तयाव कर परिजनों को सुपुर्द किया।