मौ नगर की समस्याओं को लेकर सीएमओ को सौंपा ज्ञापन

भिण्ड, 03 अक्टूबर। मौ नगर की विभिन्न समस्याओं को लेकर समाजसेवियों एवं नगर वासियों ने गुरुवार को सीएमओ को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में मांग की है कि नगर परिषद मौ नगर में बंद पडी हुई स्ट्रीट लाइट है को चालू करवाया जाय, क्योंकि गुरुवार से नवरात्रि महोत्सव महोत्सव प्रारंभ हो गया है। जिससे काफी जगह पर मौ क्षेत्र में माता रानी की प्रतिमा भी लगाई जा रही है। जिससे काफी श्रद्धालु माता के दरबार में पैदल चलकर झांकी जैसी साज सज्जा को देखने निकलते हैं एवं काफी बार नवरात्री के समय महिलाओं के साथ लूट पाट जैसी घटनाएं भी हो जाती हैं। स्ट्रीट लाइट लगाकर उन सभी पर भी अंकुश लगाया जा सकता है। ज्ञापन में नगर में जगह जगह घूम रहे आवारा मवेशियों के कारण घटित हो रही दुर्घटनाओं का भी जिक्र किया गया। इसके साथ ही नगर परिषद द्वारा किटी रोड पर कचरा एवं एवं मवेशियों के शव डाले जाने से हो रही समस्या का समाधान करने की मांग भी की गई। ज्ञापन देने वालों में दिलीप सिंह कुशवाह, पुष्पेन्द्र सिंह यादव, मोहन यादव, प्रदीप कुशवाह, संजीव बघेल, पप्पू यादव, भगवान दयाल यादव, सोनू राठौर, राहुल राठौर, पंकज यादव आदि शामिल रहे।