दुष्कर्म का आरोपी को चंद घण्टों में गिरफ्तार

भिण्ड, 03 अक्टूबर। पुलिस अधीक्षक भिण्ड डॉ. असित यादव के निर्देशन में दबोह थाना पुलिस द्वारा अपराध क्र.187/2024 धारा 65 (2) बीएनएस, 5एम/6 पाक्सो एक्ट के आरोपी को गुरुवार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
जानकरी के अनुसार बुधवार को फरियादिया की शिकायत पर थाना दबोह में अपराध पंजीबद्ध कराया गया था, जिसमें फरियादिया ने बताया था कि ग्राम जाखौली में मंगलवार को आरोपी द्वारा नौ वर्षीय बालिका के साथ गलत काम किया था। बालिका ने घटना अपने परिजनो को बताई थी तब पीडिता के परिजन पीडिता को लेकर थाना पर आए थे। थाने पर पीडिता की शिकायत पर तत्काल एफआईआर दर्ज कर पीडिता का मेडीकल जिला अस्पताल भिण्ड में कराया गया था। पीडिता की स्थिति सामान्य है, आरोपी घटना समय से फरार था। उसकी तलाश हेतु थाने से टीम लगाकर गिरफ्तारी के प्रयास किए गए और आरोपी को चंद घण्टों में गिरफ्तार कर न्यायालय लहार पेश किया गया। आरोपी की गिरफ्तारी में निरीक्षक राजेश शर्मा थाना प्रभारी दबोह, उपनिरीक्षक रविन्द्र माझी, प्रधान आरक्षक आकाश केन, आरक्षक रमाकांत राठौर की विशेष भूमिका रही।