-विधायक नें सफाई कर्मचारियों को दिए कडे निर्देश
भिण्ड, 05 सितम्बर। शहर को साफ स्वच्छ बनाने के लिए भिण्ड विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने सफाई कर्मचारियों की मेला ग्राउण्ड में बैठक ली। इस अवसर पर उन्होंने शहर के सभी वार्डों में तरीके से साफ-सफाई किए जाने के कडे निर्देश दिए।
बैठक के दौरान सदर विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने कडे शब्दों में कहा कि अगर किसी भी वार्ड में गंदगी मिली तो उस वार्ड के दरोगा और मेठ के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा उन्होंने शहर को स्वच्छ बनाने के लिए 50 से 60 सफाई कर्मचारी एक साथ हर रोज वार्ड बाई वार्ड सफाई करेंगे, यह सफाई अभियान निरंतर जारी रहेगा। सोमवार से एक बडे सफाई अभियान के रूप में इस मुहिम की शुरुआत की जाएगी। विधायक ने सभी सफाई कर्मचारियों की गिनती कराई और अनुपस्थित कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए।