मारपीट के दो मामलों में आधा दर्जन आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज

भिण्ड, 24 अगस्त। जिले के शहर कोतवाली एवं सुरपुरा थाना क्षेत्र में गाली गलौज एवं मारपीट के दो मामले सामने आए हैं। पुलिस ने फरियादियों की रिपोर्ट पर कुल आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध धारा 115(2), 296, 351(3), 3(5) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिए हैं।
जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली पुलिस को फरियादिया श्यामबती पत्नी बदन सिंह बघेल उम्र 60 साल निवासी केके ईंट भट्टा वाली गली अटेर रोड भिण्ड ने बताया कि हिस्सा बटवारे को लेकर आरोपीगण मुकेश बघेल, सोनम बघेल एवं सुधा बघेल ने उसे दीपक मेडीकल वाले के घर के बाहर महावीरगंज में घेर लिया और गाली गलौज करने लगे। जब फरियादिया ने गाली देने से मना किया तो आरोपयों उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे डाली। उधर सुरपुरा थाना पुलिस को फरियादी बच्चन पुत्र विश्राम सिंह यादव उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम रमा शेरपाटन ने बताया कि गुरुवार की शाम को पूर्व हुए मुहवाद को लेकर गांव में रहने वाले आरोपीगण अंकुश, लवकुश, धीरसिंह यादव ने उसके घर के बाहर गाली गलौज किया। जब फरियादी ने गाली देने से मना किया तो आरोपीगण ने उसके तथा उसकी पत्नी रूबी के साथ मारपीट कर दी। जिससे दोनों को चोटें आई हैं।