-भाजपा जिलाध्यक्ष नरवरिया ने मुख्यमंत्री यादव का जताया आभार
भिण्ड, 20 जुलाई। मप्र के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मुख्यमंत्री बाल योजना को प्रारंभ करते हुए गरीब परिवार के बच्चों को चार हजार रुपए देने का निर्णय लेकर सेवा भाव का कार्य किया है। इसके लिए भारतीय जनता पार्टी आपका आभार व्यक्त करती है। आपकी सरकार के द्वारा इस प्रकार की योजनाएं अंतिम समाज के व्यक्ति तक पहुंच कर लोगों के जीवन को बदलने का काम करेगी। यह बात भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया ने कही।
भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया ने कहा कि कोई ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता दोनों या उनके माता या पिता किसी एक कि मृत्यु एक मार्च 2020 के बाद हो गई है और बच्चों कि उम्र 18 वर्ष से कम है, तो ऐसे परिवारों के दो बच्चों को प्रत्येक को चार हजार रुपए प्रति माह मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अंतर्गत मिलेगा। ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका लाभ दिलाएं। फार्म भरकर कार्यालय जिला बाल संरक्षण इकाई/ जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय में जमा कराए। सभी लोगो से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में जिले के समस्त ग्राम पंचायत एवं शहरी क्षेत्र में इस योजना के तहत पात्र हितग्राही बच्चों को ढूंढ ढूंढकर योजना का लाभ दिलाने का कार्य भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता करें। उन्होंने कहा कि यह सेवा भाव का कार्य है अगर इस योजना के तहत जो भी बच्चे पात्र हैं उनके फार्म भरवा कर उन्हें योजना का लाभ दिलाए।