कार सेवकों किया जाएगा सम्मान
भिण्ड, 20 जनवरी। अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रही भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर दबोह नगर में कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार गल्ला मण्डी हनुमान के मन्दिर पर ग्वालियर से आए कलाकारों द्वारा संगीतमय सुंदरकाण्ड, हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा। इसके पश्चात प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा। इसके बाद छह दिसम्बर 1990 को नगर तथा क्षेत्र से अयोध्या गए कार सेवकों का सम्मान किया जाएगा। दोपहर 12 बजे हनुमान मन्दिर व गणेश मन्दिर पर भण्डारा प्रांरभ किया जाएगा। वहीं नगर के आवास ग्रह वार्ड क्र.13 में भी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिनमें मुख्य रूप से बहार के कलाकारों द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा तथा वहां भी अयोध्या की लाइव तस्वीरे दिखाई जाएगी। इसके साथ ही दबोह नगर वासियों ने 22 जनवरी के लिए अपने घरों में भी पूरी तैयारी कर ली हैं, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही पूरा नगर राममय हो जाएगा। यूं कहा जाए कि दबोह में उस दिन दीपाली महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा।