भिण्ड, 14 दिसम्बर। शहर कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत भदावर कॉलोनी इटावा रोड पर एक दुकान से कंपनी की टीम ने एशियन पेंट 11 नकली बाल्टियां बरामद की हैं। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपी दुकानदार के विरुद्ध धारा 51, 63 कॉपीराइट एक्ट 1957, 420 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी विजय कुमार पुत्र हिरामन पाल निवासी 32 बीजेपी कॉम्प्लेक्ेस ऑफिस नं.106 पहली मंजिल मयूर विहार फे ज-1 दिल्ली ने कोतवाली पुलिस को बताया कि बुधवार को एशियन पेंट कंपनी की टीम ने अपने डीलरों के यहां निरीक्षण किया। इस दौरान भदावर कॉलोनी इटावा रोड भिण्ड पर संचालित दुकान के डीलर पंकज पुत्र गजेन्द्र सिंह भदौरिया के यहां से एशियन पेंट की 11 बाल्टियां कीमत 15 हजार रुपए की बरामद की गई। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध धोखाधडी एवं कॉपीराइट एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।







