परिजनों ने शव रखकर लहार थाने के सामने लगाया जाम
भिण्ड, 30 सितम्बर। लहार नगर के रोहनी बंबा रोड पर तेज रफ्तार से आ रहे मिट्टी से भरे ट्रैक्टर ने सडक़ पर खेल रहे एक चार वर्षीय बालक को कुचल दिया, जिससे उसकी घटना स्थल पर ही दर्दनांक मौत हो गई। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर ट्रेक्टर चालक के विरुद्ध धारा 304ए भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी रामकिशोर पुत्र गंगासिंह नरवरिया उम्र 33 साल निवासी ग्राम मदनपुरा, हाल वार्ड क्र.14 लहार में किराए का मकान ने पुलिस को बताया कि शनिवार की सुबह उसका चार वर्षीय पुत्र नैतिक नरवरिया घर के बाहर खेल रहा था, तभी स्वराज 735 ट्रेक्टर क्र. एम.पी.30 ए.ए.7727 के चालक ने तेजी व लापरवाही से ट्रेक्टर चलाते हुए उसे कुचल दिया। यह देखते ही आस-पास मोहल्ले के लोगों तथा परिजनों ने चालक को ट्रैक्टर सहित पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। सूचना मिलते ही लहार थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मृतक बालक के शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने मृतक बालक के शव को थाने के सामने रखकर सडक़ पर जाम लगा दिया, करीब एक घण्टे तक जाम की स्थिति बनी रही। लहार एसडीओपी रविन्द्र बिलवाल ने परिजनों को आग्रह कर समझाया और ट्रैक्टर चालक पर मामला दर्ज कराया। इसके बाद बालक की परिजन धरने से उठ गए और जाम खुल गया।