लहार थाना पुलिस ने की कार्रवाई, ट्रक भी बरामद
खाद-बीज विल्टी के नाम पर दबाईयों के खोके में ले जाई जा रही थी शराब
भिण्ड। आगामी विधानसभा चुनाव के ध्यान में रखते हुए डीजीपी सुधीर कुमार सक्सैना के दिशा निर्देशन में पुलिस द्वारा अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी तारतम्य में जिले की लहार थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर से क्षेत्र के ग्राम शाहपुरा मोड पर चैकिंग पॉइंट लगाकर खाद-बीज विल्टी के नाम पर दबाईयों के खोके में रखकर ले जा रहे 604 पेटी अवैध अंग्रेजी ब्रांडेड शराब कीमत एक करोड पांच लाख रुपए को मय ट्रक के बरामद कर आरोपी चालक को गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की है।
पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार खत्री ने पुलिस नियंत्रण कक्ष में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि थाना लहार, भिण्ड 07 सितम्बर 2023 डीजीपी सुधीर कुमार सक्सैना के दिशा-निर्देशन पर मप्र में आरोपियों पर नियंत्रण व कानून व्यवस्था बनाए रखने और जनता की सहायता के लिए मप्र पुलिस सक्रियता पूर्वक कार्य कर रही है। पुलिस महानिरीक्षक चंबल जोन सुशांत सक्सैना एवं उपपुलिस महानिरीक्षक कृष्णावेनी देसावतु के मार्गदर्शन में नागरिकों की सुरक्षा और अपराधो पर अकुंश लगाने के लिए भिण्ड पुलिस निरंतर कारवाई कर रही है। इसी तारतम्य में पुलिस मुख्यालय द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी जिलो में अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई हेतु निर्देशित दिया गया था, जिस पर पुलिस अधीक्षक भिण्ड एवं एएसपी संजीव पाठक के निर्देशन पर आगामी चुनाव-2023 को दृष्टिगत रखते हुए समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी को मुखबिर तंत्र विकसित करने के लिए निर्देशित किया गया था।
इसी संबंध में अनुविभागीय अधिकारी लहार रविन्द्र विलवाल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी लहार निरीक्षक वरुण तिवारी को गत बुधवार को मुखविर द्वारा सूचना मिली कि अवैध शराब से भरा एक ट्रक ग्राम शाहपुरा मोड लहार क्षेत्र से होकर गुजरने वाला है, उक्त सूचना से तत्काल थाना प्रभारी ने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया एवं वरिष्ठ अधिकारियों के दिशानिर्देशो का पालन करते हुए तत्काल एक टीम बनाकर मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर ग्राम शाहपुरा मोड पर चैकिंग पाइंट लगाया गया। चैकिंग के दौरान मुखबिर के बताया गया ट्रक क्र. जी.जे.03 बी.डब्ल्यू.7466 आता हुआ दिखाई दिया, उक्त ट्रक को चैकिंग टीम की मदद से रोक कर चैक किया तो खाकी रंग के मेडीसिन के कारटून रखे थे, जिन्हें खोलकर देखा तो ब्रांडेड अंग्रेजी शराब रखी थी। ट्रक चालक रतासर, थाना बीजराड, जिला बाडमेर (राजस्थान) का रहने वाला है, उससे उक्त शराब परिवहन करने संबंधी कागजात मांगने पर कोई बैध कागजात नहीं मिले, आरोपी द्वारा खाद बीज की रॉयल्टी पर अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा था। उक्त अवैध अंग्रेजी शराब की 604 पेटियां (कुल 6218 बल्क लीटर) कीमत एक करोड पांच लाख रुपए एवं ट्रक क्र. जी.जे.03 बी.डब्ल्यू.7466 कीमत 20 लाख रुपए विधिवत जब्त कर थाना लहार में धारा 34(2) आवकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
इस संपूर्ण कार्रवाई मेंं थाना प्रभारी लहार निरीक्षक वरुण तिवारी, प्रधान आरक्षक मनोज, आरक्षक शैलेन्द्र, अक्षय, श्याम मरावी, दीपक यादव टीम की सराहनीय भूमिका रही।