एनएसए में फरार तीन बारंटियों को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

 दो देशी कट्टे, 12 बोर की बंदूक व कारतूस बरामद

भिण्ड, 27 अगस्त। शहर कोतवाली पुलिस ने एनएसए के मामले फरार चल रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 315 बोर के दो देशी कट्टे व दो जिन्दा राउण्ड, 12 बोर की एक बंदूक व दो जिंदा राउण्ड बरामद किए हैं। उक्त आरोपियों पर पुलिस अधीक्षक द्वारा दो-दो हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया।
सीएसपी भिण्ड ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि थाना सिटी कोतवाली के अपराध क्र.302/23 धारा 308, 323, 294, 34 भादंवि, अपराध क्र.252/23 धारा 327, 323, 294, 506, 34 भादंवि, अपराध क्र.323/23 धारा 327, 323, 294, 506, 34 भादंवि में फरार आरोपीगण के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली में हवाई फायर करने, रंगदारी बसूलने, हत्या के प्रयास एवं लूट के मामले पंजीबद्ध हैं, जिनके विरुद्ध जिला दण्डाधिकारी भिण्ड द्वारा वारण्ट जारी किए गए थे तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा गिरफ्तारी हेतु दो-दो रुपए का इनाम घोषित किया गया था। एसपी मनीष खत्री, एएसपी संजीव कुमार पाठक के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार उईके के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिटी कोतावली भिण्ड निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह राजपूत द्वारा उपनिरीक्षक अतुल सिंह भदौरिया के नेतृत्व मे आरोपीगणों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई। टीम ने आरोपीगणों के छुपे हुए स्थानों पर कई बार दबिश दी किन्तु वे शातिर प्रवृत्ति के अपराधी हैं, जो लगातार अपने छुपने के स्थान बदल रहे थे, जिनके संबंध में मुखबिर तंत्र को सक्रीय किया गया तथा रविवार को मुखबिर द्वारा तीनों आरोपियों के छुपने के स्थानों की जानकारी दी गई। मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर गठित टीम ने तुरंत कार्रवाई कर तीनों फरार ईनामी बदमाशों को अलग-अलग स्थानो से गिरफ्तार कर लिया है। जिसमें दो आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 315 बोर के दो देशी कट्टे व दो जिन्दा राउण्ड तथा तीसरे आरोपी के कब्जे से 12 बोर की दुनाली बन्दुक व दो जिन्दा राउण्ड जब्त कर पृथक से अपराध आम्र्स एक्ट का पंजीबद्ध किया गया है।
सराहनीय भूमिका
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी शहर कोतवाली निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह राजपूत, उपनिरीक्षक अतुल सिंह भदौरिया, आशीष यादव, देवीदीन अनुरागी, विवेक प्रभात, सोहिनीश तोमर (थाना प्रभारी भारौली), प्रधान आरक्षक अवधेश चौहान, सतेन्द्र सिंह, कुलदीप शुक्ला, जितेन्द्र यादव, रमाकांत शर्मा, आरक्षक दीपक राजावत, अभिषेक यादव, आनंद त्रिपाठी, गिर्राज यादव, मोहित यादव, राहुल राजावत, सुशील शर्मा, अमन की सराहनीय भूमिका रही।