भिण्ड, 24 अगस्त। पूर्व विधायक एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. पं. राघवराम चौधरी ‘कक्काजी’ की दसवीं पुण्य स्मृति के अवसर पर ग्राम खिरिया आलमपुर में आयोजित तीन दिवसीय सवा लाख पार्थिव शिवलिंग निर्माण महोत्सव में दंदरौआ महंत 1008 महामण्डलेश्वर रामदास महाराज शामिल हुए। इस अवसर पर पूर्व मंत्री रमाशंकर चौधरी, उमाशंकर चौधरी, सुरेश चन्द्र चौधरी एवं सेवानिवृत संभागीय आयुक्त महेश चन्द्र चौधरी सहित चौधरी परिवार के अन्य सदस्यों ने रामदास महाराज को पुष्प मालाएंं पहनाकर चरण बंदन कर आशीर्वाद लिया।
कार्यक्रम के दौरान चौधरी परिवार द्वारा महामण्डलेश्वर रामदास महाराज दंदरौआ सरकार को तुलसीदास जयंती के अवसर पर तुलसीदास सम्मान प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महाराज ने उपस्थित लोगों को आशीष वचन भी दिए। पूर्वमंत्री चौधरी परिवार द्वारा खिरिया में आयोजित सवा लाख पार्थिव शिवलिंग निर्माण महोत्सव के अवसर पर गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मण्डल मप्र के अध्यक्ष आशुतोष तिवारी भी शामिल हुए। तीन दिवसीय सवा लाख पार्थिव शिवलिंग निर्माण के पश्चात विद्वान पण्डितों द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ पार्थिव शिवलिंग का पूजन कराया गया और इसके पश्चात गाजे-बाजे के साथ स्थानीय सोनभद्रिका नदी में शिवलिंग विसर्जित किए गए। इस धार्मिक कार्यक्रम में आलमपुर खिरिया सहित ग्रामीण क्षेत्र के सैकडों धर्मप्रेमी बंधु शामिल हुए।