पेंशन प्रकरण निराकरण हेतु शिविर आज और कल

भिण्ड, 23 अगस्त। कलेक्टर संजीव कुमार श्रीवास्तव ने जिले के समस्त कार्यालय प्रमुखों से का है कि उनके यहां 31 अगस्त तक सेवानिवृत्त/ मृत शासकीय सेवकों के लंबित पेंशन प्रकरणों का निराकरण जिला पेंशन कार्यालय भिण्ड में लगने वाले 24 एवं 25 अगस्त को शिविर में कराने हेतु प्रकरण प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि कई बार निर्देशित किए जाने के बावजूद भी अभी तक पेंशन प्रकरणों का निराकरण नहीं कराया गया है, शासन की मंशानुरूप लंबित पेंशन प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में किया जाना है। किन्तु आपके द्वारा उक्त आदेशों की अव्हेलना की जा रही है, यह अत्यंत खेदजनक है।

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण फार्म वेवसाईट पर अपलोड

भिण्ड। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजकुमार खत्री ने फोटो निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 फार्म 9, 10, 11, 11ए एवं 11बी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मप्र भोपाल की वेवसाईट पर अपलोड कर दिए गए हैं, जो आमजन के अवलोकन हेतु उपलब्ध है। साथ ही उक्त फार्म जिले की समस्त विधानसभा क्षेत्रों दो से 20 अगस्त तक मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय दल के अध्यक्ष/ सचिव की ओर अवलोकन हेतु भेजे जा रहे हैं।