आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति तथा बकरी की मौत, दो लोग घायल

भिण्ड, 22 अगस्त। ग्राम अकोडा में गौशाला के पास खेत में आकाशीय बिजली गिरने से दो बकरियों की मौत हो गई तथा दो व्यक्ति घायल हो गए। वहीं भारौली थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।
जानकारी अनुसार मंगलवार को आकाशीय बिजली गिरने से खेत पर बैठे दो व्यक्ति पप्पू पुत्र भगवान सिंह शर्मा उम्र 54 वर्ष, राजा पुत्र मुरारीलाल दोहरे उम्र 19 वर्ष निवासी निवासी ग्राम अकोडा गंभीर घायल हो गए, ये युवक बकरियां चराने के लिए गए थे। ये लोग तेज वारिस होने के कारण गौ शाला के पीछे बने खेत पर मडइया में पानी के रुकने का इंतजार कर रहे थे, शाम पांच बजे के लगभग तेज कडकडाहट के साथ बिजली मडइया पर गिरी, जिससे दो बकरियों की मौके पर मौत हो गई। साथ ही दोनों लोग व अन्य पशु भी गंभीर घायल हो गए। बिजली गिरने की सूचना जैसे ही गांव में पहुंची, तभी ग्रामवासी मौके पर पहुंचे और घायलों को उपचार हेतु कामाख्या अस्पताल में भर्ती कराया है।
उधर भारौली थाना क्षेत्र के योगानंद पुरा में आकाशीय बिजली गिरने से खेत पर भैंस चरा रहे टिन्नीसिंह राजावत निवासी योगानंद का पुरा भारौलीकलां की मौत होने की खबर मिली है।