भिण्ड, 22 अगस्त। उत्तर प्रदेश की बरहज देवरिया विधानसभा के विधायक दीपक कुमार मिश्रा ने मंगलवार को प्रसिद्ध डॉक्टर हनुमान के दरबार में पहुंचकर हनुमानजी के दर्शन कर पूजा-अर्चना की और महंत 1008 महामण्डलेश्वर रामदास महाराज से आशीर्वाद लिया। महाराज ने उन्हें सुख और समृद्धि का आशीर्वाद दिया।
रामदास महाराज ने चर्चा में विधायक से कहा कि दंदरौआधाम में डॉक्टर हनुमान जी के दर्शन करके परिक्रमा लगाने से असाध्य रोगों से मुक्ति मिल जाती है। इस मौके पर जिला सहकारिता बैंक के पूर्व अध्यक्ष केपी सिंह भदौरिया, राजवीर सिंह गुर्जर, गोविन्द उपाध्याय, देव चौधरी, प्रभात, रामबरन पुजारी, जलज त्रिपाठी, नरसी दद्दा, रामनिहोर जोशी आदि मौजूद रहे।