बिना सूचना के बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों को नोटिस जारी करने निर्देश
समय सीमा पत्रों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित
भिण्ड, 21 अगस्त। समय-सीमा पत्रों की साप्ताहित समीक्षा बैठक कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार भिण्ड में आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि समस्त विभाग सीएम हेल्पलाईन में लंबित शिकायतों के निराकरण प्राथमिकता से करें। बैठक इस दौरान सीईओ जिला पंचायत मनोज सरियाम सहित अन्य विभागों के अधिकारी तथा कई अधिकारी वर्चुअल रूप से उपस्थित रहे।
कलेक्टर संजीव कुमार श्रीवास्तव ने सीएम हेल्पलाईन की लंबित शिकायतों की विभागवार समीक्षा करते हुए कहा कि समस्त विभाग सीएम हैल्पलाईन में लंबित शिकायतों के निराकरण प्राथमिकता से करें साथ ही सभी विभाग शिकायतों का संतुष्टि पूर्वक निराकरण में भी फोकस करें, ताकि जिले की ग्रेडिंग में कमी न आए। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायतों का निराकरण संतुष्टि पूर्वक किया जाए, बिना कार्रवाई के कोई भी शिकायत लंबित नहीं रहे। जो भी जवाब दर्ज करें, वह गुणवत्तापूर्ण हो, इसका विशेष ध्यान रखें। मांग आधारित शिकायतें जिनकी पूर्ति की जाना संभव नहीं है उनको फोर्स क्लोज की करवाई की जाए। उन्होंने बिना सूचना के टीएल बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने निर्देश दिए।
उन्होंने बैठक में ऊर्जा विभाग, खाद्य विभाग, पीएचई, पीडब्ल्यूडी, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, वित्त विभाग सहित अन्य विभागों की समीक्षा कर कहा कि उनके यहां जितने भी सीएम हेल्पलाईन के प्रकरण हैं उनको तत्परता से निराकरण कर विभाग की रैंकिंग में सुधार लाना सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में 24 अगस्त को आयोजित होने वाले रोजगार दिवस कार्यक्रम की तैयारियों, सामान्य निर्वाचन संबंधी महत्वपूर्ण गतिविधियों, लाडली बहना योजना/लाडली बहना सेना, उपार्जन, जिले में खाद की खाद उपलब्धता, नाला साफ सफाई, स्वच्छता सर्वेक्षण, डीओ लेटर की समीक्षा, जल जीवन मिशन योजना, इंटर डिपार्टमेंट समन्वय बिंदु सहित अन्य समय सीमा संबंधी महत्वपूर्ण कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।