भिण्ड, 20 अगस्त। जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल दंदरौआ धाम में शनिवार को अपर कलेक्टर राजकुमार खत्री ने परिवार सहित पहुंचकर डॉक्टर हनुमान के दर्शन कर पूजा-अर्चना की तथा महंत 1008 महामण्डलेश्वर रामदास महाराज से आशीर्वाद लिया। रामदास महाराज ने सभी को स्मृति चिन्ह देकर सुख और समृद्धि का आशीर्वाद दिया। महाराज ने चर्चा में अपर कलेक्टर से कहा कि दंदरौआधाम में डॉक्टर हनुमान जी सखी रूप में विराजमान हैं, बुढवा मंगल के पावन पर्व पर श्रृद्धालुओं के लिए विशेष मेले का आयोजन किया जाता है। इस मौके पर रामबरन पुजारी, जलज त्रिपाठी, नरसी दद्दा, हरिओम बरुआ, मिच्चू बाबा, दर्शन सिंह लंबरदार, पुष्पेन्द्र सिंह गुर्जर आदि मौजूद रहे।