भिण्ड, 20 अगस्त। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लेह के केरी में सेना के एक ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त हादसे में जेसीओ सहित नौ जवान शहीद हो जाने पर सर्किट हाउस स्थित शहीद स्तंभ पर भावपूर्ण श्रृद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहीद स्तंभ पर इस घटना में शहीद हुए जवानों को याद करते हुए पुष्प अर्पण कर एवं मोमबत्ती जलाकर श्रृद्धांजलि अर्पित की।
इस मौके पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अतुल रमेश पाठक ने कहा कि लेह के पास इस दुर्घटना में भारतीय सेना के जवानों का निधन अत्यंत कष्टदायक है। हम अपने राष्ट्र के प्रति उनकी अनुकरणीय सेवा को कभी नहीं भूलेंगे, भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता की संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री धर्मेन्द्र टंटी राजावत ने कहा कि लेह में सेना की गाडी के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण हमारे कई जवानों की शहादत की खबर अत्यंत दुखद है, जवानों के शोकाकुल परिवारजनों को मेरी गहरी संवेदनाएं, घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की आशा करता हूं एवं हमारे बहादुर जवानों के हम हमेशा त्रणी रहेंगे।
इस अवसर पर जिलामंत्री रश्मि खटीक, अल्प संख्यक के जिलाध्यक्ष मोर्चा अशफाक खान, मध्डल अध्यक्ष अमित जैन एवं श्याम राठौर, मण्डल महामंत्री संतोष भारौली, जिला सोशल मीडिया प्रभारी मोनू नरवरिया, मण्डल उपाध्यक्ष बच्चा सिंह, किसान मोर्चा मण्डल अध्यक्ष शंकर सिंह, युवामोर्चा सह कोषाध्यक्ष सौरभ जैन, मण्डल मंत्री प्रशांत सोनी एवं सूरज बरुआ, जेडी खान, पुष्पेन्द्र भारौली, शुभम पचौरी, डिंपल दीक्षित, अशोक वाल्मीकि, पवन जैन, राहुल गुर्जर आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।