स्वतंत्रता दिवस पर आलमपुर थाने पर हुआ ध्वजारोहण

भिण्ड, 15 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस अलमपुर नगर में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर आलमपुर थाना परिसर में थाना प्रभारी अभिषेक राय ने समस्त स्टाफ के साथ ध्वजारोहण किया। इस मौके पर ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान किया। उसके बाद मिठाई वितरित कर एक दूसरे के गले मिलकर बधाई दी। इसके सथ ही थाना प्रभारी ने सभी नगर वासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।

दबोह थाने पर भी हुआ ध्वजारोहण

देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर थाना परिसर दबोह में थाना प्रभारी देवेन्द्र सिंह राठौर ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर प्रधान आरक्षक लाखन सिंह, कमलेश, आकाश केन, नरेन्द्र सिंह, राजू यादव, अभिषेक यादव, सतेन्द्र गुर्जर, रविन्द्र, आनंद तथा थाने का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।