भिण्ड, 14 अगस्त। मप्र विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह की कार्यशैली और कांग्रेस की नीतियों से प्रभावित होकर बहुजन समाज पार्टी के पूर्व सेक्टर प्रभारी शिवसिंह अपने दो दर्जन साथियों के साथ कांग्रेस में शामिल हुए। शिवसिंह को कांग्रेस में शामिल कराने में मुख्य भूमिका मुकेश सिंह राजावत, रविन्द्र सिंह राजावत, रमाशंकर सिंह जादौन की रही। दबोह में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह के समक्ष बीजेपी छोड आशाराम यादव रामपुरा साथियों के साथ कांग्रेस में शामिल हुए। आसाराम यादव के साथ जीतू चौहान वस्तुरी, दिनेश प्रताप सिंह, राहुल यादव, राजवीर यादव, सुनील यादव, राजू यादव, अनूप सिंह यादव, प्रताप यादव रामपुरा भी कांग्रेस में शामिल हुए।