भिण्ड, 13 अगस्त। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजकुमार खत्री ने बताया कि आगामी विधान सभा चुनाव के लिए एमसीएमसी का गठन किया है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी, एमसीएमसी जिला पंचायत भिण्ड, डिप्टी कलेक्टर शिवांगी अग्रवाल, सहायक संचालक जनसंपर्क भिण्ड इस एमसीएमसी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में रहेंगे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मप्र भोपाल के पत्र द्वारा आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु जिला स्तरीय एमसीएमसी के गठन एवं उनके कार्यों की जानकारी से अवगत कराने के लिए 14 अगस्त को दोपहर 12 बजे आयोजित होने वाली वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में आप अपनी टीम के साथ उपस्थित रहेंगे।