बौरेश्वर धाम विकास समिति की बैठक आज

भिण्ड, 12 अगस्त। बौरेश्वर धाम विकास समिति द्वारा 13 अगस्त को दोपहर 12 बजे से बौरैश्वर मन्दिर प्रांगण में एक बैठक का आयोजन किया जाएगा।
प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बौरेश्वर विकास समिति के अध्यक्ष नमोनारायण दीक्षित ने बताया कि बौरेश्वर धाम में विकास की आवश्यकता है, विवाद की नहीं। लाखों शिव भक्तों की आस्था और श्रृद्धा का केन्द्र है, विवाद से लोगों के दिल में ठोस पहुंचती है, आज जो लोग विवाद कर रहे हैं, उनके प्रति शिव भक्तों में आक्रोश है। यहां हर समाज के लोग लाखों की संख्या में आते हैं तथा सामाजिक समरसता का अदभुत उदाहरण देखने को मिलता है। कई दिनों से बहुत से लोगों के फोन आ रहे है कि बौरेश्वर विकास समिति के सदस्यों ने चुप्पी क्यों साध रखी है। इस विवाद का समाधान निकालें। इसलिए 13 अगस्त रविवार को दोपहर 12 बजे से बौरैश्वर मन्दिर प्रांगण में एक बैठक का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सदस्यों के अलावा दोनों पक्षों को सादर आमंत्रित किया जा रहा है। आइये सब मिल बैठकर इस समस्या का समाधान निकाले और सब लोग कदम से कदम मिलाकर बौरेश्वर धाम के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं।