भिण्ड, 11 अगस्त। अटेर थाना क्षेत्र के ग्राम अंगदपुरा से विगत रात्रि एक घर से अज्ञात चोर सोने-चांदी के जेबरात एवं नगदी चोरी कर ले गए। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर से अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 457, 380 भादंवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उनकी पतारसी आरंभ कर दी है।
जानकारी के अनुसार अजय पाल पुत्र बबलू भदौरिया निवास ग्राम अंगदपुरा ने थाना पुलिस को बताया कि विगत रात्रि आज्ञात चोर उनके घर में घुस आए और कमरे में रखे बक्से का ताला तोडकर उसमें से सोने के जेबरात एवं 16 हजार रुपए की नगदी सहित करीब 50 हजार रुपए का माल समेट ले गए।