महिलाओं ने मनाया सावन का झूला कार्यक्रम

भिण्ड, 29 जुलाई। सकल जैन समाज की महिलाओं द्वारा शनिवार को बद्रीप्रसाद की बगिया हाउसिंग कॉलोनी भिण्ड में सावन का झूला कार्यक्रम महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। जिसमें महिलाओं ने नीम के पेड पर झूला डालकर झूला झूलना एवं खो-खो खेलआदि कार्यक्रम मिलन ग्रुप के साथ आयोजित किए।