मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति स्वरोजगार योजनांतर्गत सेमिनार आज

भिण्ड, 25 जुलाई। मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति स्वरोजगार योजनांतर्गत एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन 26 जुलाई को जनपद पंचायत मेहगांव में सुबह 11 बजे से किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत बेरोजगार युवाओं को उद्योग व्यवसाय स्थापनार्थ जैसे- ऑयल मिल, मसाला उद्योग, स्टील फैब्रीकेशन, फर्नीचर निर्माण, आईस फैक्ट्री, टेंट हाउस, डेयरी उद्योग, रेडीमेड गारमेंटस मेकिंग, ब्यूटी पार्लर, बुटिक सेंटर, किराना स्टोर, रेस्टोरेंट आदि स्थापित किए जा सकते हैं। जिसके अंतर्गत उद्योग स्थापना हेतु एक करोड तथा सेवा व्यवसाय हेतु 50 लाख तक का ऋण प्राप्तय किया जा सकता है।
सेडमेप के जिला समन्वयक अश्विनी कुमार शर्मा ने बताया कि जो बेरोजगार युवक-युवतियां इस योजना का लाभ लेकर अपने उद्योग, व्यवसाय को स्थाापित कर सकते है। सेमिनार में मुख्यमंत्री उदयम क्रांति योजना की संपूर्ण जानकारी विस्तृत रूप से दी जाएगी।