भिण्ड, 23 जुलाई। मनीष विद्यापीठ लहार में लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक एवं चंद्रशेखर आजाद की जयंती समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर विद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव एडवोकेट सुमित महते ने बाल गंगाधर तिलक और चंद्रशेखर आजाद को उनकी जयंती के अवसर पर स्मरण करते हुए बताया कि पूर्ण स्वराज की मांग से विदेशी हुकूमत की नींव हिलाने वाले देश के अमर सेनानी लोकमान्य तिलक का आजादी के आंदोलन में उनके साहस, संघर्ष और समर्पण एवं देश के महान सपूत चंद्रशेखर आजाद द्वारा मातृभूमि की रक्षा के लिए उनके बलिदान की कहानियां देशवासियों को सदैव प्रेरित करती रहेंगी।
विद्यालय संचालिका अनीता महते ने कहा कि हमें बाल गंगाधर तिलक, चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर स्वतंत्रता आंदोलन में उनके महान योगदान से प्रेरणा लेनी चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं तथा छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
विद्यालयन शिक्षकों ने चंद्रशेखर आजाद को किया नमन
मौ। विद्यालय शिक्षक संघ के तत्वावधान में अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती के अवसर पर शिक्षकों ने बारादरी चौराहे पर स्थित महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद को माल्यार्पण का श्रृद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर संगठन के संभागीय संयोजक पुरुषोत्तम श्रीवास, जितेन्द्र सिंह गोयल, रामकिशोर हरदेनिया, रामकुमार बोहरे, कृष्ण जोशी, उदय सिंह कुशवाह, कुलदीप, देशराज, मेघसिंह, शिवम, आदित्य, विवेक आदि उपस्थित रहे।