ग्राम अकलोनी एवं खिल्ली में आयुष स्वास्थ्य शिविर आयोजित

भिण्ड, 06 जुलाई। आयुष विभाग मप्र शासन भोपाल के राष्ट्रीय आयुष मिशन के अंतर्गत जिला आयुष अधिकारी डॉ. नीलम कुशवाह के नेतृत्व में औषधालय विहीन क्षेत्रों में आयुष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत ब्लॉक मेहगांव के ग्राम अकलोनी एवं लहार ब्लॉक के ग्राम खिल्ली में नि:शुल्क आयुष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 123 मरीजों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाइयां वितरित की गई। शिविर का शुभारंभ उप सरपंच विजय सिंह ने किया तथा रिंकू सिंह भदौरिया उपस्थित रहे।
शिविर में विभिन्न रोगों जैसे वात व्याधि, स्त्री रोग, अर्श रोग, उदर रोग, चर्म रोग, बच्चों से संबंधित रोग आदि रोगियों का परीक्षण किया गया तथा ग्रामीणजनों को आयुष विभाग की विभिन्न योजनाओं और क्रियाकलापों के बारे में जानकारी दी गई। ग्राम अकलोनी के शिविर में डॉ. नभकिशोर चौधरी, शिविर प्रभारी डॉ. राघवेन्द्र दुबे, डॉ. मुकेश अहिंत, डॉ. नीरज पाण्डे, कंपाउण्डर हरिमोहन चौरसिया एवं सुघर सिंह, महिला आयुर्वेद स्वास्थ्य कार्यकर्ता सीता सोलंकी, दवासाज राजीव सिंह एवं राकेश शर्मा, ग्राम खिल्ली के शिविर में शिविर प्रभारी डॉ. सरोज पाल, डॉ. राजेश पाराशर, डॉ. योगेन्द्र सिंह राजपूत, डॉ. रमाशंकर मांझी, डॉ. यशवनी जयंत, कंपाउण्डर आशाराम बरसेना एवं सोमराज नरवरिया, दवासाज कुशलेश नरवरिया एवं संतोष कुमार सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं ग्रामीण इलाके के मरीज उपस्थित रहे।