ग्राम बरासों में कांग्रेस की संकल्प सभा आयोजित
भिण्ड, 06 जुलाई। भारतीय जनता पार्टी की किसान, मजदूर और आमजन विरोधी नीतियों के खिलाफ ग्राम बरासों स्थित शंकरजी मन्दिर के विशाल प्रांगण में राठौर समाज के राष्ट्रीय संगठन मंत्री नरेश सिंह राठौर द्वारा कांग्रेस की संकल्प सभा आयोजित की गई। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस अध्यक्ष मानसिंह कुशवाहा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में कांग्रेस नेता प्रमोद चौधरी, अमित दांतरे, रामहरी शर्मा, रणजीत गुर्जर, जयश्रीराम बघेल आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस नेता राहुल भदौरिया ने की।
सभा को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष मानसिंह कुशवाहा ने कहा कि भाजपा ने धोखे से अपनी सरकार बनाई है, वो सदैव लोकतंत्र का हनन करने वाली पार्टी बन गई है। वहीं कांग्रेस नेता प्रमोद चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार में किसानों की हालत बदतर हो गई है। बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिये भी आमजनता त्रस्त है। भ्रष्टाचार का गढ़ बन चुके मप्र को कांग्रेस पार्टी ही बचा सकती है। इसलिए 2024 में गरीब, किसान, मजदूर की सरकार बनाने का हम सब संकल्प लें। संकल्प सभा में मौजूद सैंकडों किसान, मजदूर, महिला एवं युवाओं ने कांग्रेस की सरकार बनाने का संकल्प लिया।