भिण्ड, 06 जुलाई। भारतीय जनता पार्टी मण्डल गोरमी द्वारा भारत की एकता और अखण्डता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले भारतीय जनसंघ के संस्थापक और प्रखर राष्ट्रवादी डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती नगर के थाना रोड स्थित मण्डल अध्यक्ष के आवास पर मनाई गई। इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया तथा संगठन एवं राष्ट्र के विकास के लिए डॉ. मुखर्जी द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने का प्रण लिया। इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुभाष थापक, किसान मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष विजय कुशवाह, पिछडा वर्ग मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष प्रेमप्रताप नरवरिया, मण्डल मंत्री शिवराज यादव, किसान मोर्चा के मण्डल महामंत्री मोनू शर्मा, अजय नामदेव, राहुल कटारे एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।