भिण्ड, 02 जुलाई। मेहगांव थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम बरहद में अशोक लीलैंड के पास भिण्ड-ग्वालियर नेशनल हाईवे पर मेटाडोर की टक्कर से बाईक सवार युवक की मौत हो गई तथा उसका भतीजा घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पीएम के लिए स्वास्थ्य केन्द्र मेहगांव भिजवाया दिया है। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपी वाहन चालक के विरुद्ध धारा 279, 304ए भादंवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मृतक के भतीजे रामहरी पुत्र देवेश चौधरी उम्र 21 वर्ष निवासी गोविन्द नगर वार्ड क्र.36 भिण्ड ने थाने पहुंचकर जुबानी रिपोर्ट दर्ज कराई कि रविवार को मैं अपने चाचा अवधेश उर्फ कल्लू चौधरी उम्र 35 वर्ष के साथ अमरनाथ यात्रा की बुकिंग कर गोहद से वापस अपने घर भिण्ड मोटर साइकिल क्र. एम.पी.30 जेड.ए.9641 से आ रहे थे, मोटर साइकिल को मेरे चाचा चला रहे थे। जैसे ही सुबह करीब 10.30 बजे भिण्ड-ग्वालियर रोड पर बरहद गांव के पास अशोक लीलैण्ड के सामने पहुंचे, तभी भिण्ड तरफ से लोडिंग वाहन क्र. एम.पी.07 जी.ए.8265 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए हमारी मोटर साइकिल में सामने से टक्कर मार दी। जिससे मैं व चाचा बाइक सहित गिर गए। मुझे दाहिने हाथ की कोहनी के पास, दाहिने जांघ के ऊपर मामूली चोटे आई एवं चाचा अवधेश को सिर, पैर व शरीर में चोटें आई। मैंने लोडिंग वाहन का नंबर देख लिया था। फिर मैं चाचा को इलाज हेतु सीएचसी मेहगांव लाया, जहां डॉक्टर ने चाचा को मृत घोषित कर दिया।