लाडली बहना को मिलेंगे तीन हजार रुपए प्रतिमाह : डॉ. दुबे

भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ. रमेश दुबे ने महा जनसंपर्क अभियान के तहत वार्ड 26 में किया जनसंपर्क

भिण्ड, 01 जुलाई। समाज के हर अंतिम व्यक्ति को आत्मनिर्भर बनाने का वादा पूरा होगा, प्रदेश की सरकार की हर योजना का लाभ आपको दिलाने के लिए हम घर घर जाएंगे। केन्द्र और राज्य सरकार की जितनी योजना भाजपा सरकार में बनीं कांग्रेस की सरकारों में नहीं बनाई गई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली नौ वर्ष की की उपलब्धियों को लेकर महा जनसंपर्क अभियान के तहत भाजपा प्रदेश के सदस्य वरिष्ठ नेता डॉ. रमेश दुबे ने शहर के सरोज नगर वार्ड क्र.26 में पहुंचकर वार्ड वासियों के बीच चौपाल लगाकर योजनाओं को बताया।
डॉ. रमेश दुबे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने गरीब कल्याण के लिए अनेकों योजनाएं बनाईं, प्रधानमंत्री आवास योजना, महिलाओं के लिए उज्जवला योजना, किसान सम्मान निधि ऐसी अनेकों योजनाएं भारत सरकार द्वारा संचालित हैं। वहीं मप्र सरकार ने महिला सशक्तिकरण की मजबूती के लिए लाडली बहना योजना बनाकर उनके खातों में एक हजार रुपए प्रति माह राशि पहुंचाने का काम किया है और यहां तक ही सीमित नहीं, अब की बार तीन हजार रुपए प्रति माह भाजपा सरकार देगी। यह योजना पूरे मप्र के हर समाज की मातृशक्ति को दी जाएगी। विरोधी पार्टी भ्रमित कर रही हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने नारी सम्मान योजना के फार्म झूठ बोलकर महिलाओं से भरवा रही है, आप इन से पूछिए कि 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार प्रदेश में बनी थी किसानों से कर्ज माफी के नाम पर फार्म भरे गए, लेकिन आज तक किसी भी प्रकार का किसान का कर्जा माफ नहीं हुआ, युवाओं को रोजगार नहीं दिया, मुख्यमंत्री विवाह कन्यादान योजना के माध्यम से 51 हजार रुपए आज तक उनके खातों में नहीं डाली गई, यह कांग्रेस मात्र युवाओं, गरीब मजदूर किसानों महिलाओं के वोट कबाड ने का षड्यंत्र रचा कर झूठ बोलने का काम करती है। उन्होंने कहा कि मिशन 2023 विधानसभा चुनाव एवं 2024 लोकसभा में हम प्रचण्ड बहुमत के साथ भाजपा के प्रत्याशी को आशीर्वाद देकर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाएं और सभी विकास कार्यों को आगे बढ़ाएं, आपके खाते में तीन हजार रुपए की राशि आ सके। हमारी करनी और कथनी में कोई अंतर नहीं है जो कहा वह शिवराज ने पूरा किया।
डॉ. दुबे ने वार्ड में पहुंचकर महिलाओं की समस्याओं को सुना और उनको पूर्ण रूप से आश्वस्त करते हुए कहा कि आपकी हर समस्या का समाधान किया जाएगा, जिनके खातों में राशि नहीं आई है उनकी बात प्रशासन पर पहुंचाएंगे और जिन्होंने फार्म नहीं भरा उनके लिए अगली तारीख मिलेगी। फिर फार्म भरे जाएंगे, आप सभी लोग फार्म भरें। उन्होंने कहा जिनके पास खाद्यान्न की रसीद नहीं है उनकी भी पर्ची आएगी।
इस अवसर पर महा जनसंपर्क अभियान के तहत भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ. शिवकुमार राजौरिया ने कहा कि भारत सरकार का नेतृत्व कर रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीबों के लिए आयुष्मान भारत कार्ड योजना के माध्यम से पांच लाख तक का नि:शुल्क इलाज करने की व्यवस्था गरीबों के लिए उपलब्ध कराई,, चाहे कोई भी समाज का हो, उसको प्रदेश के हर अस्पताल में नि:शुल्क इलाज प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि केन्द्र और भाजपा की सरकार विकास की दिशा में लगातार संवेदनशील होकर कार्य कर रही है। हमारे संगठन की विचारधारा है कि पं. दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानववाद और अंत्योदय की विचारधारा से अंतिम तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना। कांग्रेस के पास ना तो कोई संगठन है और ना ही विजन, यह झूठ बोलकर आप सभी को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं। इनके बातों में हमें नहीं आना और भाजपा को आशीर्वाद प्रदान कर फिर भाजपा की सरकार बनाकर आप अपनी योजना का लाभ प्राप्त करें।
महा जनसंपर्क अभियान में महिलाओं ने भाग लेकर संकल्प लिया कि हम सब मोदी और शिवराज सरकार के साथ हैं, महिलाओं ने हाथ उठाकर संकल्प लिया कि अबकी बार भाजपा सरकार फिर आएगी। तीन हजार रुपए लाडली बहना को लेकर आर्थिक राशि के रूम में हम सब संगठित होकर शिवराज को आशीर्वाद देंगे। महा जनसंपर्क अभियान में वार्ड वासियों ने भाजपा नेता डॉ. रमेश दुबे एवं डॉ. शिवकुमार राजौरिया का पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर लटूरी प्रसाद शर्मा, संतकुमार शुक्ला, डॉ. डालचंद, सुखराम राठौर, सुनील शर्मा, चेतराम राठौर उपस्थित थे।