भिण्ड, 29 जून। मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले की सीमा से लगे उप्र के इटावा जिले के पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ भिण्ड जिले के अधिकारियों की बॉर्डर मीटिंग इटावा में आयोजित की गई।
बैठक में आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 को निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराए जाने के लिए कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की गई। दोनों जिलों के अपराधियों, वारंटियों एवं चुनाव प्रभावित कर सकने वाले असामाजिक तत्वों की जानकारी साझा की गई। साथ ही दोनों जिलों की अंतर्राज्यीय सीमा पर चैकिंग नाके आदि स्थापित करने के संबंध में चर्चा कर योजना बनाई गई।
बॉर्डर मीटिंग में भिण्ड जिला कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस, एडीएम जेपी सैयाम, पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री, एएसपी कमलेश कुमार खरपुसे, डीएसपी मुख्यालय अरविन्द शाह, एसडीओपी अटेर दिनेश बैस, थाना प्रभारी ऊमरी रविन्द्र शर्मा, थाना प्रभारी आलोक तोमर, थाना प्रभारी फूफ प्रमोद साहू, थाना प्रभारी सुरपुरा अमित सिकरवार मौजूद रहे। उधर इटावा डीएम अवनीश कुमार राय, एसएसपी इटावा संजय कुमार वर्मा, एसपी सिटी कपिल देव, एसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह, सीओ चकरनगर राकेश वशिष्ठ, सीओ जसवंत नगर अतुल प्रधान, थाना प्रभारी सहसों राजीव कुमार, थाना प्रभारी बिठौली बृजेन्द्र कुमार, थाना प्रभारी बढ़पुरा अमित मिश्रा, थाना प्रभारी पछायगांव अमित चौधरी एवं एसडीएम चकरनगर मलखान सिंह मौजूद रहे।