घरों में पानी, सडक पर पानी, घर से निकलना मुश्किल
भिण्ड, 29 जून। मेहगांव जनपद के इंगोसा रायपुरा गांव में जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण बारिश के चलते गांव में जलभराव की स्थिति बन गई है। जहां गांव की सीसी रोड पर पानी भरा हुआ है, वहीं कई घरों के अंदर तक पानी भर जाने से लोगों का घर से निकलना मुस्किल हो गया है।
ग्राम इंगोसा रायपुरा में आरसीसी रोड पर भरा पानी लोगों को घर से निकलने में मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। हनुमानजी मन्दिर के पास वाली सीसी रोड पर भरा पानी गांव वालों के लिए मुसीबत बन हुआ है। वहीं गांव की सरपंच कलादेवी द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों को लिखित में शिकायती आवेदन देकर अवगत कराया है, साथ ही गांव के लोगों के साथ नेताओं से भी गुहार लगाई मगर नतीजा आश्वासन के बाद वही ढाक के तीन पात। ग्रामीणों का कहना है कि घर से बाहर निकलने में बच्चे, बूढ़े और महिलाओं को जिस परेशानी से गुजरना पड़ता है, वह अकथनीय है। हम लोगों ने सीसी रोड पर भरे हुए पानी को लेकर दर-दर भटकते हुए सबको अपना दर्द सुनाया, मगर किसी ने भी हमारी परेशानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया, हमने प्रशासन से लेकर नेताओं के सामने आरजू-मिन्नतें कीं, लेकिन हम ग्रामवासियों के दर्द को सुनने के बाद भी किसी का दिल नहीं पिघला। भिण्ड-दतिया सांसद संध्या राय इस समय प्रधानमंत्री के नौ साल के विकास को लेकर घर-घर जाकर लोगों को बताने का काम बड़ी शिद्दत के साथ कर रही हैं और प्रधानमंत्री मोदी को जनता का आशीर्वाद दिलाने सभाएं और जनसंपर्क में पूरी भाजपा लगी हुई है, मगर रायपुरा गांव के ग्रामीणों की समस्या को सुनने बाला कोई नहीं। सरपंच कलादेवी सहित सतीश, कुलदीप, संतोष, मंगल सिंह, अंकूसिंह, हरभान सिंह आदि ग्रामीणजन जलभराव की समस्या से पीडित हैं।
इनका कहना है-
करीब 10 दिन पहले एसडीएम मेहगांव को आवेदन देकर इस समस्या से अवगत करा दिया था। बावजूद इसके आज तक कोई निदान नहीं होने से ग्रामीण जन परेशानी का सामना कर रहे हैं।
कलादेवी, सरपंच ग्राम पंचायत इंगोसा रायपुरा मेहगांव