10साल से नाला साफ ना होने से घरों में भरा पानी

कलेक्टर से लेकर सीएम हेेल्पलाइन पर शिकायत के बाद भी नहीं हुई कोई कार्रवाई

रविन्द्र बौहरे

भिण्ड, 29 जून। पिछले दिनों हुई भारी बारिश के कारण नगर पालिका की लापरवाही की वजह से कई घरों में पानी भर गया। जिससे चतुर्वेदी नगर डायवर्सन रोड के निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय निवासियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार लहार चुंगी से एम जे एस कॉलेज पानी की टंकी के पास तक का नाला पुराना बना हुआ है और नगर पालिका द्वारा पिछले 10 सालों से इस नाले की सफाई नहीं की गई, जिससे नाले में ऊपर तक कचरा जम गया है और कचरा जम जाने की वजह से नाले में पानी ठीक से प्रभाहित नहीं हो पाता है, लिहाजा कई निचले घरों में पानी भर जाता है और बारिश के समय घरों में पानी भरने से स्थानीय निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। बताया जाता है कि कई बार नगर पालिका अधिकारियों को इस बात की शिकायत की गई और नाला सफाई के लिए आवेदन दिया गया। साथ ही मुख्यमंत्री सहायता नंबर पर भी सूचना दी गई और कई रहवासियों ने 181 पर भी आग्रह किया कि नाले की सफाई कराई जाए, लेकिन प्रशासनिक उदासीनता एवं नगर पालिका की लापरवाही के कारण यह नाला पिछले 10 सालों से साफ नहीं किया गया है, जिस का प्रकोप स्थानीय नगर वासियों को झेलना पड़ता है। अभी बारिश शुरू हुए महज आठ ही दिन हुए हैं कि तीन बार घरों में इसी प्रकार पानी भर जाता है और पूरे इलाकों में कीचड़ का पानी घरों में आने से बदबूदार पानी के कारण कई बीमारियों के पैदा होने की संभावना भी बढ़ जाती है।
यहां यह बताना आवश्यक है कि नाला लगभग 25 साल पुराना है और उस समय से सडक़ तीन से चार फीट ऊंची हो चुकी है, जिसके कारण सारे पुराने मकान सडक़ से नीचे होने के कारण पानी घरों में जाने लगता है, यदि नाला साफ किया जाए तो पानी प्रवाहित हो सकता है, तो यह कम संभावना रहती है कि घरों में पानी भरे, पिछले आठ दिनों में हुई बारिश के कारण घरों में तीन से चार बार अंदर तक पानी भरा जा चुका है और स्थानीय वासियों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि इसकी एक बार सूचना जिलाधीश को भी दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जिससे स्थानीय निवासियों ने प्रशासन की उदासीनता के खिलाफ रोष व्यक्त किया है।
स्थानीय निवासी अनिल ने बताया कि हर रोज बारिश होने के कारण घरों में पानी भर जाता है और बदबूदार नाली का पानी घरों में जब बढ़ता है तो बहुत परेशानी होती है और ठीक से खाना भी नहीं खाया जा सकता। वहीं एक और निवासी राजेश ने बताया कि हमने 181 पर पांच अलग-अलग मोबाइलों से शिकायत करवाई, जिसको महीनों बीत गए लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर भी प्रशासनिक उदासीनता के कारण असहाय हो गए हैं। एक अन्य स्थानीय निवासी जगदेव ने भी यह बताया कि इस संबंध में कलेक्टर को भी जानकारी दी गई और शिकायत की गई। नगर पालिका अधिकारियों को कई बार अवगत कराया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। स्थानीय निवासियों ने कहा कि यदि आठ दिन के अंदर नाला साफ नहीं होता है, तो हम सब एकजुट होकर सरकार से मांग करेंगे कि नाला साफ कराया जाए, ताकि हमारे घरों में पानी ना भरे। नगर पालिका की उदासीनता के प्रति लोगों ने खासा रोष व्यक्त किया है।