जीवाजी यूनिवर्सिटी में कार में लगी आग

कांग्रेस नेता अपने साथियों की मदद से बुझाई आग

ग्वालियर, 28 जून। जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर के पार्क में बुधवार की सुबह 10 बजे कार क्र. एम.पी.07 सी.बी2903 में आग लग गई। जिसे मोर्निंग वॉक पर निकले मेहगांव के कांग्रेस नेता प्रमोद चौधरी अपने साथियों के साथ बुझाया।
जानकारी के अनुसार ग्वालियर निवासी कमल कुमार यादव का पुत्र रोनित अपनी बहन को जीवाजी विश्वविद्यालय के मैदान में कार चलाना सीखा रहा था। इसी दौरान कार में आग लग गई। तभी वहां पार्क में टहलने आए मेहगांव कांग्रेस के नेता प्रमोद चौधरी और उनके साथियों ने कार से भाई-बहन बाहर निकला और पास में ही रखे फायर एक्सटिंग्सर को लाकर आग पर काबू पाया। इस दौरान घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने प्रमोद चौधरी और उनके साथियों के इस नेक काम की सराहना की।