भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ का भिण्ड आगमन आज

महा जनसंपर्क अभियान को लेकर मेहगांव में आयोजित जनसभा एवं सम्मेलन में होंगे शामिल

भिण्ड, 27 जून। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ के अपने निर्धारित महा जनसंपर्क अभियान के तहत 28 जून को भिण्ड-दतिया जिले के प्रवास पर आएंगे और अनेक संगठनात्मक कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया ने बताया कि राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ अपने निर्धारित लोकसभा संसदीय क्षेत्र के एक दिवसीय प्रवास पर 28 जून को सुबह नौ बजे झांसी से दतिया पहुंचेंगे। 9:30 मां पीतांबरा माई के दर्शन करेंगे। 10 बजे भोजन, 10:30 विकास तीर्थ दर्शन कार्यक्रम के तहत दतिया हवाई पट्टी का अवलोकन करेंगे, 11:30 बजे दतिया से प्रस्थान बाया सेवड़ा होते हुए मेहगांव पहुंचेंगे। दोहपर एक बजे मेहगांव कृषि उपज मण्डी प्रांगण में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। तीन बजे विधानसभा भिण्ड के संयुक्त मोर्चा सम्मेलन को संस्कृति गार्डन में संबोधित करेंगे। शाम 4:30 शहर के महा जनसंपर्क अभियान हॉस्पिटल के सामने शामिल होंगे और जनता, दुकानदारों और व्यापारियों से संपर्क कर केन्द्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों का साहित्य वितरण करते हुए जनता से पार्टी के लिए समर्थन मांगेंगे। राष्ट्रीय महासचिव 5:30 शहर के वरिष्ठ चिकित्सक मप्र राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व सदस्य डॉ. गुलाब सिंह किरार के निवास झांसी मोहल्ला में पहुंचकर भोजन करेंगे। छह बजे डॉ. गुलाब सिंह के निवास पर संपर्क से समर्थन कार्यक्रम में शामिल होंगे।