भिण्ड, 25 जून। गोरमी थाना इलाके के ग्राम मोहनपुरा में एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक संजय पुत्र दशरथ नरवरिया निवासी ग्राम हसनपुरा ने शनिवार के रोज गोरमी थाना पुलिस को बताया कि उसके जीजा दिनेश सिंह नरवरिया निवासी ग्राम मोहनपुरा के मोबाइल से फोन आया कि तुम्हारी बहन वर्षा ने अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने मृतिका वर्षा नरवरिया उम्र 23 साल के भाई संजय नरवरिया की सूचना पर मौका मुआयना कर शव को पीएम के लिए भेजकर मामले की विवेचना आरंभ कर दी है।