भिण्ड, 25 जून। मालनपुर कस्बा क्षेत्र के वार्ड क्र.10 में हारजीत का दांव लगा रहे चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नगदी जब्त कर धारा 13 जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि मालनपुर कस्बा क्षेत्र के वार्ड क्र.10 में आम रास्ते पर पप्पू की चक्की के पास कुछ लोग हारजीत का दांव लगा रहे हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दिनेश, वीरसिंह, अजय एवं लच्छी जाटव निवासीगण वार्ड क्र.10 मालनपुर को घेरकर पकड़ लिया और आरोपियों के कब्जे से 1100 रुपए नगदी एवं तास की एक गड्डी जब्त की है।