भिण्ड, 24 जून। क्षेत्रीय सांसद संध्या राय की अध्यक्षता में जिला विकास समन्यक एवं मूल्यांकन समिति दिशा की बैठक 26 जून को सुबह 11.30 बजे जिला पंचायत भिण्ड के सभागार में आयोजित की जाएगी।
अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भिण्ड ने सांसद, विधायक, अध्यक्ष जिला पंचायत, अध्यक्ष नगर पालिका भिण्ड, अध्यक्ष जनपद पंचायत अटेर, भिण्ड, गोहद, लहार, मेहगांव, रौन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, जिला अग्रणी बैंक अधिकारी, सेंट्रल बैंक ऑफ इण्डिया भिण्ड, वरिष्ठ अधीक्षक पोस्ट ऑफिस भिण्ड, जिला परियोजना प्रबंधक, एनआरएलएम भिण्ड एवं बैठक से संबंधित अधिकारियों को पत्र जारी कर कहा कि नियत दिनांक एवं समय पर बैठक में उपस्थित होने हेतु अनुरोध है।