गार्डन के सामने बाईक चोरी, मामला दर्ज

भिण्ड, 19 जून। दबोह थाना क्षेत्रांतर्गत लक्ष्मी मैरिज गार्डन के सामने कोंच रोड से अज्ञात चोर मोटर साइकिल चुरा ले गया। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 379 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादी सुनील पुत्र छोटेलाल कुशवाह उम्र 26 साल निवासी ग्राम अमाहा ने पुलिस को बताया कि गत शनिवार की रात को वह लक्ष्मी मैरिज गार्डन दबोह में किसी शादी में निमंत्रण खाने आया था, जहां उसने अपनी प्लेटिना मोटर साइकिल क्र. एम.पी.30 एम.टी.8165 को गार्डन के सामने कोंच रोड पर खड़ी कर दी और शादी में शामिल होने चला गया। जब वह बापिस लौटा तो उसकी बाईक नहीं मिली, जिसे कोई अज्ञात चोर ले जा चुका था।