खाद्य विभाग द्वारा लाटरी सिस्टम से किया जाएगा दुकानों का आवंटन

चयनित समूहों को कल जनपद सभाग्रह मेहगांव में किया आमंत्रित

भिण्ड, 10 जून। खाद्य विभाग द्वारा प्रदेश की समस्त दुकान विहीन पंचायतों में शासकीय उचित मूल्य दुकान स्थापित किए जाने के निर्देश दिए गए थे। निर्देशों के परिपालन में मेहगांव जनपद में 14 पंचायतों में दुकान स्थापित किए जाने हेतु आवेदन ऑनलाइन पोर्टल राशन मित्र के माध्यम से आमंत्रित किए गए थे। जिसमें 14 पंचायतों के लिए कुल 69 आवेदन प्राप्त हुए। आवेदनों की जांच के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) मेहगांव द्वारा तहसीलदार मेहगांव, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी मेहगांव एवं सहकारिता विस्तार अधिकारी की संयुक्त समिति गठित की गई। जांच समिति द्वारा अलग-अलग चरणों मे प्राप्त आवेदनों का परीक्षण कर पात्र समितियों की अंतिम सूची तैयार की जिसमें सात पंचायतों में एक से अधिक आवेदन पात्र पाए गए।
कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी मेहगांव रामबिहारी सिंह तोमर ने जानकारी देते हुए बताया कि जांच समिति द्वारा एक से अधिक पात्र आवेदन होने के कारण आवंटित संस्था का चयन लॉटरी के माध्यम से किए जाने का प्रस्ताव दिया गया। प्रस्ताव के आधार पर 12 जून सोमवार को दोपहर तीन बजे उक्त संस्थाओं के अध्यक्ष एवं सचिवों को लॉटरी प्रक्रिया हेतु जनपद सभाग्रह मेहगांव आमंत्रित किया गया है। पात्र आवेदनों में डिडोना- मंगला एसएचजी एवं बजरंग आजीविका एसएचजी, हसनपुरा- जय काली मां एसएचजी एवं बजरंग एसएचजी, कल्याणपुरा- काली माता एसएचजी, विपणन सहकारी संस्था एवं प्रधान एसएचजी, खेरिया थापक- भूमिया एसएचजी एवं जय काली मां एसएचजी, कृपेकापुरा- विपणन सहकारी संस्था, जय काली मां एसएचजी, जय दुर्गे एसएचजी, जय शीतला मां एसएचजी, ग्रामीण महिला उद्योग सहकारी समिति एवं जय दुर्गे मां एसएचजी, मुस्तरी- सिद्धबाबा एसएचजी, शिव आजीविका एसएचजी, सामर्थी आजीविका एसएचजी एवं माता एसएचजी, पर्रावन- परितबाबा एसएचजी, आदर्श शुभ एसएचजी एवं मां अन्नपूर्णा एसएचजी हैं।