भिण्ड, 02 जून। जिले के गोहद, असवार, बरोही, मालनपुर एवं भारौली थाना पुलिस ने अपने-अपने इलाकों से एक-एक एवं मेहगांव पुलिस ने क्षेत्र के दो स्थानों से सट्टे का कारोबार कर रहे सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सट्टा पर्ची एवं नगदी जब्त की है। संबंधित थाना पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध सट्टा एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिए हैं।
जानकारी के मुताबिक गोहद पुलिस ने क्षेत्र के गल्ला मण्डी तिराहे पर गुरुवार की रात करीब 11 बजे योगेन्द्र सिंह कुशवाह निवासी वार्ड क्र.16 गोहद के कब्जे से दो सट्टा पर्ची एवं 615 रुपए की नगदी जब्त की गई। असवार थाना क्षेत्र के चौरई बस स्टेण्ड यात्री प्रतीक्षालय के पास से लोकेन्द्र सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम बड़ोखरी थाना लहार के कब्जे से सट्टा पर्ची एवं नगदी जब्त की गई है। बरोही पुलिस ने पिड़ौरा मोड पर पीपल के पेड़ के नीचे सट्टा लगवाते कुशन कुशवाह पुत्र प्रेमनारायण कुशवाह निवासी गांधी नगर भिण्ड सट्टा पर्ची, पेंसिल, कार्वन का टुकड़ा एवं 250 रुपए की नगदी जब्त की गई है। मालनपुर पुलिस ने लाखन पुत्र ओमप्रकाश बाल्मीक निवासी कब्रिस्तान के पास समता नगर मालनपुर के कब्जे से उसके घर के सामने से एक सट्टा लिखी पर्ची, 150 रुपए एवं एक डॉट पेन जब्त किया गया। मेहगांव पुलिस ने शिवनारायण पुत्र भगवानदीन शर्मा निवासी ग्राम इमिलिया को उसके घर के सामने सट्टा लगवाते गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 280 रुपए नगद एवं एक सट्टा पर्ची जब्त की। इसी प्रकार मेहगांव पुलिस ने इमिलिया गांव निवासी भिखारीलाल पुत्र भूरेलाल कुशवाह के कब्जे से गनी की चक्की के पास हाट बाजार मेहगांव से एक सट्टा पर्ची, एक पेंसिल एवं 270 रुपए की नगदी जब्त की गई। भारौली थाना पुलिस ने आजी माता मन्दिर गेट के पास ग्राम सड़ा से रविसिंह पुत्र देवेन्द्र सिंह सिकरवार निवासी ग्राम सड़ा के कब्जे से सट्टा लिखी एक पर्ची, एक पेंसिल एवं 275 रुपए नगदी जब्त किए।