भाविप शाखा भिण्ड का दायित्व ग्रहण समारोह आयोजित, कार्यकारिणी ने ली शपथ
भिण्ड, 30 मई। भारत विकास परिषद शाखा भिण्ड की नवीन कार्यकारणी का दायित्व ग्रहण एवं नवीन सदस्यों का सम्मान समारोह का आयोजन विद्यावती पब्लिक सेंट्रल स्कूल भिण्ड में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि की आसंदी पर महामण्डलेश्वर रामभूषण दास महाराज रहे, कार्यक्रम में शपथ विधि अधिकारी के रूप में भाविप मध्य भारत प्रांत के प्रांतीय महासचिव अनूप अग्रवाल एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता मध्य भारत प्रांत के प्रांतीय सरंक्षक विनोद गर्ग ने की। प्रांतीय संयोजक कमलेश सैंथिया, प्रांतीय सह संयोजक राजमणि शर्मा मंचासीन रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मचासीन अतिथियों ने मां भारती व विवेकानंद जी के चित्रों पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ किया।
शाखा अध्यक्ष आलोक दैपुरिया ने स्वागत उदबोधन में सभी मंचासीन व सदन में उपस्थित सभी अतिथियों व परिषद सदस्यों का अभिनंदन करते हुए स्वागत किया। तत्पश्चात प्रांतीय महासचिव अनूप अग्रवाल ने सत्र 2023-24 के लिए अध्यक्ष आलोक दैपुरिया, सचिव जयप्रकाश शर्मा, कोषाध्यक्ष गजेन्द्र शर्मा व समस्त कार्यकारिणी को दायित्व ग्रहण कराया गया। इस अवसर पर 14 नवीन सदस्य परिवारों द्वारा परिषद की सदस्यता ग्रहण की गई।
मुख्य अतिथि महामण्डलेश्वर रामभूषण दास महाराज ने अपने आशीष वचन देते हुए कहा कि भारत विकास परिषद सामाजिक क्षेत्र में काम करने वाला एक राष्ट्रीय संगठन है, जो समाज के लिए निरंतर सेवा भाव से कार्य कर रहा है। व्यक्ति को अपने परिवार के साथ-साथ कुछ समय राष्ट्रहिट में भी कार्य करने का प्रयास करना चाहिए। सेवाभाव से किए जाने वाले कार्य के लिए व्यक्ति को समाज पीढ़ी दर पीढ़ी जीवंत रखता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर विनोद गर्ग कहा कि समाज में संस्कार और सेवा के प्रकल्पों के माध्यम से भारतीय संस्कृति पर आधारित समाज का निर्माण करना परिषद का लक्ष्य है। परिषद अपने पांच सूत्रों संपर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा और समर्पण के आधार पर निस्वार्थ भाव से समाज सेवा कर रही है। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि भारत विकास परिषद के पूर्व राष्ट्रीय पदाधिकारी रहे स्व. डॉ. श्याम बिहारी शर्मा की स्मृति में भारत विकास परिषद मध्य भारत उत्तर प्रांत, प्रांत स्तरीय शिक्षक सम्मान कार्यक्रम प्रतिवर्ष आयोजन करेगा। साथ ही प्रमुख प्रकल्प मे पर्यावरण सरक्षण के लिए कार्य करने हेतु प्रेरित किया।
प्रांतीय महासचिव अनूप अग्रवाल ने कहा कि भारत विकास परिषद की नींव संगठित होकर समाज विकास के लिए कार्य करने हेतु रखी गई थी, जो आज फलीभूत होती दिखाई दे रही है। प्रांतीय संयोजक कमलेश सेंथिया ने परिषद की जानकारी देते हुए कार्यों से अवगत कराया। शाखा भिण्ड से संजीव गुप्ता को मुरैना शाखा का पालक, शेलेन्द्र शर्मा को गोहद शाखा का पालक बनाया गया। कार्यक्रम का संचालन शाखा सचिव जयप्रकाश शर्मा एवं आभार शाखा कोषाध्यक्ष गजेन्द्र शर्मा ने व्यक्त किया। इस अवसर पर परिषद के सदस्य उपस्थित रहे।