देवी अहिल्याबाई की जयंती पर आज शहर में निकलेगा चल समारोह

भिण्ड, 30 मई। लोकमाता देवी अहिल्याबाई की 298वीं जयंती पर पाल-बघेल-धनगर समाज द्वारा 31 मई बुधवार को भिण्ड में विशाल चल समारोह एवं भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। पाल बघेल धनगर समाज ने सर्वसमाज के क्षेत्रवासी एवं शहर वासियों से अपील की है कि आप इस चल समारोह में शामिल हों। चल समारोह भिण्ड की पांचों विधानसभा से चलकर आएगी और इनका एकत्रीकरण पुरानी गल्ला मण्डी भिण्ड में होगा। उसके बाद दोपहर 12:30 से अतिथियों द्वारा यात्रा का शुभारंभ किया जाएगा। जगह-जगह पर पाल-बघेल एवं सर्व समाज द्वारा शोभायात्रा में पधारे अतिथियों को जल-पान से उनका स्वागत सत्कार किया जाएगा। चल समारोह परेड चौराहा से बस स्टेण्ड, सुभाष तिराहा, बीटीआई रोड, भरौली तिराहा, लहार चुंगी से भिण्ड सर्किट हाउस पर इसका समापन होगा। समस्त शहर एवं क्षेत्र वासियों से अपील है कि लोकमाता देवी अहिल्याबाई की जयंती के उपलक्ष्य में चल समारोह एवं शोभा यात्रा को सफल बनाने हेतु अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हों।