भिण्ड, 30 मई। जिले फूफ, बरासों, मेहगांव, मिहोना एवं देहात थाना क्षेत्र में हुईं अलग-अलग दुर्घटनाओं में दो महिलाओं व दो युवक एवं एक वृद्ध की मौत हो गई। पुलिस ने फरियादियों की रिपोर्ट वाहन चालकों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक वरुण चौहान पुत्र हरीसिंह चौहान उम्र 21 साल निवासी ग्राम बांसवाला ऐतमादपुर जिला आगरा उप्र सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात करीब 11 बजे मोटर साइकिल क्र. यू.के.06 बी.ए.2938 पर सवार होकर अपनी रिश्तेदारी अटेर क्षेत्र के ग्राम चिलौंगा से फूफ कस्बे में एक गार्डन में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था। चिलौंगा गांव से फूफ जाते समय जब वह भीमपुरा गांव के पास मोड पर पहुंचा तो उसका संतुलन बिगड़ गया और सडक़ किनारे खड़े बिजली के खंबे से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया तो वहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर लिया है।
उधर बरासों थाना इलाके में सोमवार को शाम साढ़े सात बजे रिंकू पुत्र तोताराम राठौर निवासी ग्राम ढोंचरा थाना ऊमरी, हाल निवासी यदुनाथ नगर भिण्ड अपनी पत्नी पूनम राठौर उम्र 28 वर्ष एवं अपने दो छोटे बच्चों के साथ मोटर साइकिल पर सवार होकर आ रहा था। जब वह ग्राम नीमगांव के पास स्थित नवल के धर्मकांटे के पास आम रोड पर जा रहा था तो सामने से अनियंत्रित गति से आ रहे टे्रक्टर ने उसकी मोटर साइकिल में टक्कर मार दी, जिससे उसकी पत्नी पूनम की घटना स्थल पर ही मौत हो गई और दोनों बच्चे भी घायल हो गए। इसी प्रकार सोमवार की रात करीब आठ बजे आकाश पुत्र उदय सिंह बघेल एवं उसका भाई वीरेन्द्र बघेल उम्र 18 साल निवासी सकौलियन का पुरा डिडौना थाना पावई अपनी मोटर साइकिल क्र. एम.पी.30 एम.ई.9976 पर सवार होकर आ रहे जब उनकी मोटर बाईक मेहगांव थाना क्षेत्र में गोरमी मेहगांव रोड पर ग्राम मौरोली तिराहे के पास पहुंची तो सामने से अनियंत्रित गति से आ रहे अज्ञात वाहन ने उनको टक्कर मार दी, जिससे वीरेन्द्र की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
मिहोना थाना पुलिस को फरियादी बीरेन्द्र पुत्र सेवाराम शर्मा उम्र 55 साल निवासी ग्राम मछरया ने बताया कि मंगलवार की सुबह वार्ड क्र.12 मिहोना निवासी उसकी रिश्तेदार श्रीकुंवर शर्मा उम्र 73 साल को रिपुदमन स्कूल के पास लहार रोड पर ट्रक क्र. आर.जे.02 जी.बी.0352 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। इधर देहात थाना पुलिस को फरियादी मारासिंह पुत्र छोटेलाल जाटव उम्र 50 साल निवासी ग्राम महाराजपुरा खेरियासिंध ने बताया कि गत रविवार को उसका बड़ा भाई अपनी मोटर साइकिल पर सवार होकर कहीं जा रहा था, तभी बेसली नदी के पास मोड़ पर ग्राम बबेड़ी में उसकी बाईक फिसल गई और चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।